काम का भारी बोझ कहीं ,
आराम की सारी सोच कहीं |
कहीं राजा , कहीं फकीरें ,
कैसी कैसी तकदीरें ?
कोई हाथ पे लिखा लाया ,
कोई माथे पे छपा लाया |
बनती बिगड़ती तस्वीरें ,
कैसी कैसी तकदीरें |
कहीं ख़ुशी का सूरज न डुबता,
कहीं एक तारा भी न उगता |
कहीं यौवन, कहीं लकीरें ,
कैसी कैसी तकदीरें |
कहीं किसी की चांदी कटती ,
कहीं ता उम्र क़र्ज़ में कटती |
हिसाब ज़िन्दगी , इनाम रसीदें ,
कैसी कैसी तकदीरें |
अक्षत डबराल
"निःशब्द"
आपने प्रशंसा की, इसका धन्यवाद |
जवाब देंहटाएं