भोले से दो नैना , सुनैना |
जगते रहे , जलते रहे |
हुई दिन से रैना |
सोते सूखे पानियों के ,रेगिस्तां बन बैठे |
रेत ही रेत है , पानी कैसे बहना ?
भोले से दो नैना , सुनैना |
कबसे यूँ थे आस लगाए ,तुमसे मिलना , कहना |
तक तक पथराये नैना , हैं ना ?
भोले से दो नैना , सुनैना |
अक्षत डबराल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें