बहुत दिनों से रोके रखा है ,
दिल में लफ़्ज़ों के सैलाब को |
पर अब न रोक सकता हूँ ,
कलम चलाने से जनाब को |
रोज़ लिखने की ज़िद करता है ,
बच्चों सी बेहद करता है |
हर कोई नहीं समझा सकता हुज़ूर ,
इस काम में बड़ा तज़ुर्बा लगता है |
बड़ा बेकरार है ये ,
अपनी दास्तान सुनाने को |
मजबूर कर बिठा दिया मुझे ,
अरमां अपने निकालने को |
आज लिख ले तू ,
कर ले पूरी अपनी हसरत |
कल यूँ न हो कि दिल तो रखा ,
पर कैद में रखा बेचारे को |
अक्षत डबराल
"निःशब्द"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें