ऐ बूंदों ,
मुझे तुमसे शिकायत है |
जब पड़ती हो , बस तन तरती हो |
मन बेचारा जो प्यासा है ,
उसपर कहाँ कब झरती हो ?
ऐ हवा ,
मुझे तुमसे शिकायत है |
मस्त मौला हो जब बहती हो ,
मुख को चूम चूम रहती हो ,
मन बेचारा जो जलता है ,
उससे कब कुछ कहती हो ?
ऐ खुशबू ,
मुझे तुमसे शिकायत है |
मंत्र मुग्ध जब कर देती हो ,
सब कुछ सुगन्धित कर देती हो ,
मन बेचारा जो सादा है ,
उसे कब छू देती हो ?
ऐ मदिरा ,
मुझे तुमसे शिकायत है |
नशा भरपूर कर देती हो ,
गम भुला ज़रूर देती हो ,
मन बेचारा गम में जगता है ,
उसे कब सुला देती हो ?
अक्षत डबराल
"निःशब्द"
हर शब्द में गहराई, बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुति ।
जवाब देंहटाएंdhanyavaad maanyavar
जवाब देंहटाएंEnjoyed reading....keep the gud work
जवाब देंहटाएं