मंगलवार, 3 मई 2011

और कुछ ...

दुनिया में , कुछ लोग बस जीने को जीते हैं ,
और कुछ, सच में जी जाते हैं |

कुछ मानते हैं ज़िन्दगी को कड़वा घूँट ,
और कुछ, खुश हो पी जाते हैं |

कुछ के लिए गिलास आधा खाली है ,
और कुछ, उसे आधा भरा पाते हैं |

कुछ के लिए ये है बस एक बोझ ,
और कुछ, इसका जश्न मनाते हैं |

कुछ मानते हैं इसे बंद संदूक ,
और कुछ, खुली किताब बनाते हैं |

कहने को तो सब जीते हैं ,
और कुछ, सही में जी जाते हैं |

अक्षत डबराल
"निःशब्द"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें