सोमवार, 9 मई 2011

कुछ ख्वाब देखे थे मैंने

कुछ ख्वाब देखे थे मैंने ,
उसमें हम तुम संग थे |
पर वो तो बस ख्वाब ही थे ,
इन्द्रधनुष थे , पर बेरंग थे |

अन्दर से जाने कैसे हों ,
बाहर खाए जंक थे |
कुछ दीखते ठीक ठाक ,
कुछ बेहद बेढंग थे |

पर ये ख्वाब ही तो दौलत हैं ,
इनके बिना सब रंक थे |
कुछ ख्वाब देखे थे मैंने ,
उसमें हम तुम संग थे |

अक्षत डबराल
"निःशब्द "

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें