शनिवार, 9 जुलाई 2011

मैंने खुद को आईने में देखा , तो ये ख्याल आये

अरे आईने में रहने वाले भाई साहब ,
आपका जुड़वां भाई दिखा था आज ,
क्या कुछ रहा है चल ,
बहुत खुश रहता है आजकल |

मुझे देख के आईने में ,
नज़रें चुरा लेता है सफाई से |
क्या है ये माज़रा ,
कभी पूछिए अपने भाई से |

मुझसे कुछ कहता नहीं ,
आपसे तो कहता ही है |
मेरा तो बस वो हमशक्ल है ,
आपसे तो उसका रिश्ता भी है |

अक्षत डबराल
"निःशब्द"

3 टिप्‍पणियां:

  1. मुझे देख के आईने में ,
    नज़रें चुरा लेता है सफाई से |
    क्या है ये माज़रा ,
    कभी पूछिए अपने भाई से |
    bahut khoob

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही भाव भीनी कविता दिल से निकल कर दिल में प्रवेश करती हुई

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत खूबसूरत ब्लॉग मिल गया, ढूँढने निकले थे। अब तो आते जाते रहेंगे।
    http://sanjaybhaskar.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं