सोमवार, 11 अप्रैल 2011

ऊनें ...

ख्यालों कि सतरंगी ऊनें हैं ,
उनसे कुछ कुछ चुन लेता हूँ |
आँखों कि सलायियों में पिरोकर ,
ख़्वाबों कि स्वेटर बुन लेता हूँ |

वह उन बहुत नर्म है ,
पाक अरमानो सी गर्म है |
इसमें कई सौ रेशे हैं ,
वफ़ा है, जुनूँ है , शर्म है |

इन सबको जोड़कर , यह स्वेटर ओढ़कर ,
जब मन सोने चलता है |
चाँद कब ढलता , दिन कब चढ़ता ,
कहाँ पता चलता है ?

अक्षत डबराल
"निःशब्द"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें