गुरुवार, 10 मार्च 2011

दिन का हिसाब ...

रात को तनहा , जब लेटता हूँ
गुज़रे दिन के टुकड़े , आँखों में समेटता हूँ

तोलता हूँ , मैंने क्या खोया , क्या पाया ?
मैं क्या भूला , क्या साथ ले आया ?

लम्हे, कुछ देखने, कुछ फेंकने लायक
कुछ अनमने से , कुछ सहेजने लायक

इनको तोलते, हिसाब लगते जाने कब ,
मन की बहती भर जाती है

और डूबते सूरज की तरह धीरे धीरे ,
मेरी आँख लग जाती है

अक्षत डबराल
"निःशब्द"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें