सोमवार, 18 मई 2009

मुसाफिर हो नाम चला |

सुबह चला , शाम चला ,
कितने मील अविराम चला |
चलने चलने से मेरा ,
मुसाफिर हो नाम चला |

आग बरसाते रेगिस्तान में ,
कब कहो आराम मिला ?
पर इस सफर से ही मुझको ,
एक नया आयाम मिला |

सहज मिल जाए जो ख़ुद को ,
उस चीज़ में क्या मज़ा हुआ ?
कोशिश कर , पाया जिसको ,
वही इनाम है सजा हुआ |

इसी धुन को रटते रहना ,
अब मेरा हो काम चला |
चलने चलने से मेरा ,
मुसाफिर हो नाम चला |

अक्षत डबराल
"निःशब्द"

1 टिप्पणी: