कितनी बातें भूलने लायक ,
आज उन्हें सब मिटा दे |
खोद ले यादों की कब्र ,
आज उसमें उन्हें लिटा दे |
काँटा बनकर तेरे दिल में ,
जो कबसे चुभती रही |
विष बनकर तेरे जीवन में ,
जो कबसे घुलती रही |
बोझ बनाकर जिसको तू ,
इतनी दूर ढो चुका |
सताया बहुत है तुझको,
पर अब बहुत हो चुका |
कर एक शुरुवात नई ,
बेडियों को , कह अलविदा दे |
चुन उन यादों को जीवन से ,
आज उन्हें सब मिटा दे |
अक्षत डबराल
"निःशब्द"
कर एक शुरुवात नई ,बेडियों को , कह अलविदा दे |
जवाब देंहटाएंचुन उन यादों को जीवन से ,आज उन्हें सब मिटा दे |
अक्षत,
ये पंक्ति मुझे बहुत अच्छी लगी
वीनस केसरी
dhanyavaad maanyavar
जवाब देंहटाएं