रविवार, 24 मई 2009

लहरें !

शांत कभी , कभी तूफ़ान सी ,
कितने रूप लिए हैं लहरें ?
कभी रेंगती , कभी उफनती ,
ना ना स्वरुप लिए हैं लहरें |

इनके तेज़ से घबराना ,
यह बस इनका प्यार है |
भंवर बनते जो कहीं ,
वह प्यार का इकरार है |

इनके बीच जो कोई जाता ,
आदर भाव से बुलाती हैं |
भर भर कर आलिंगन में ,
मस्ती में झुलाती हैं |

रोके ना रूकती यह ,
तो बस बह जाती हैं|
रुकना नही , चलना है जीवन ,
हमको यह समझाती हैं |

अक्षत डबराल
"निःशब्द"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें