बार बार कोशिश करता , लगता आखिरी बार है |
असफल होता पर लगता , लक्ष्य दूर बस ,थोड़ा और है |
आलोचक हुए हैं इतने ,कभी न किया गौर है |
हिम्मत न देते वो , कहते दूर बहुत वो ठौर है |
ख़ुद पर है यकीन , बाजुओं में ज़ोर है |
राह भले ही मुश्किल ,बादल छाये घनघोर हैं |
पर इन सबका कुछ मोल नही |
मुझे पता है , जाना किस ओर है |
कभी कदम डगमगा जाते हैं |
साहस देता ,शुभकामनाओं का शोर है |
ख़ुद को साबित करने की , भावना अब पुरजोर है |
पहुँच जाऊँगा आख़िर , लक्ष्य दूर बस , थोड़ा और है |
अक्षत डबराल
"निःशब्द"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें