दिन - दिन आकर चले गए ,
चलीं गई कई रात हैं |
जैसा था तू , वैसा ही है ,
तुझमें कुछ बात है |
चलने से तेरे , समय रेत पर ,
बन गए पद छाप हैं |
हवाएं चलीं बहुत लेकिन ,
आज भी वह साफ़ हैं |
तू चलता ही रह ,
राह चाहे जैसी रहे |
कुछ कर गुजरने की लौ ,
बस तुझमें जलती रहे |
अब जो तेरे साथ ,
आज भाग्य नही |
कोई बात नही ,
ये वक्त वक्त की बात है |
ऐसा पहले भी ,
हुआ बहुत बार है |
तू कर सकता है , तू कर लेगा ,
तुझमें कुछ बात है |
अक्षत डबराल
"निःशब्द"
बढिया!!
जवाब देंहटाएं